एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था वी. मुरूगेशन ने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों और आपराधिक वारदातों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान मुरूगेशन ने बताया कि हालिया घटनाओं की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि कई जगह पुलिस की ओर से लापरवाही भी हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी चूक दोहराई नहीं जाएगी।
पंचायत चुनाव के दौरान नैनीताल, बेतालघाट और ऊधमसिंह नगर सहित कई स्थानों पर हुए अपराधों की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी पारदर्शिता से की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
मुरूगेशन ने बताया कि अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर आईजी रिद्धिम अग्रवाल और एसएसपी पी.एन. मीणा भी मौजूद रहे।