OTT Releases: रोमांटिक-ड्रामा से लेकर एक्शन-थ्रिल तक, इस वीकेंड ओटीटी पर मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

OTT Release This Weekend: ओटीटी की दुनिया में दमदार कंटेंट इस वीकेंड भी दर्शको ंके लिए आने वाला है। फिल्मों से लेकर सीरीज-शोज तक, इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स रिलीज हो रहे हैं, चलिए जानते हैं।

from maa to Thalaivan Thalaivii Bigg boss 19 ott movies series release this weekend

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और हर हफ्ते दर्शकों को नई-नई कहानियां देखने को मिल रही हैं। इस वीकेंड पर भी ऑडियंस को काफी शोज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो हर जोनर का कंटेंट देखने वाली ऑडियंस को एक्साइटेड कर रहा है। इस हफ्ते का कंटेंट फैमिली ड्रामा से लेकर हॉरर, रोमांटिक-कॉमेडी और रियलिटी शो तक फैला हुआ है। आइए जानते हैं इस वीकेंड क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है।
from maa to Thalaivan Thalaivii Bigg boss 19 ott movies series release this weekend
मां’ 

22 अगस्त यानी आज से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है फिल्म ‘मां जो कि एक मिथकीय हॉरर ड्रामा है। इस फिल्म में काजोल, रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कहानी एक ऐसी मां की है जो अपने परिवार को बचाने के लिए देवी काली का रूप धारण करती है और दैत्य के श्राप से टकराती है। ब्लड, ट्रेजेडी और अलौकिक घटनाओं से भरी यह फिल्म दर्शकों को हॉरर और मिथक का अनोखा संगम दिखाएगी। हालांकि सिनेमाघरों में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई