शाहजहांपुर (निगोही): बुधवार देर रात गांव बनास देवी का एक युवक मछली पकड़ने तालाब में गया था, लेकिन अगली सुबह उसका शव तालाब में तैरता मिला।
जानकारी के मुताबिक, सुधीर कुमार उर्फ डब्लू (30 वर्ष) गांव के पश्चिम किनारे स्थित तालाब में मछली पकड़ने गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित होकर उसकी तलाश में निकले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों ने तालाब में उतरता हुआ शव देखा और तुरंत बाहर निकाला।
मृतक के पास मछली पकड़ने वाला जाल भी मिला। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजा सिंह ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है और न ही कोई तहरीर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि सुधीर की अभी शादी नहीं हुई थी। उसके परिवार में दो भाई और तीन बहनें हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।