जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में पढ़ रहे बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र को ठगों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 35 हजार रुपये की चपत लगा दी। आरोपी खुद को दिल्ली पुलिस बताते हुए युवक को डराते रहे और किस्तों में पैसे ट्रांसफर कराते रहे।
फोन कॉल से शुरू हुई ठगी
गुप्तानगर निवासी 21 वर्षीय सजल बेटियां के मोबाइल पर 2 जुलाई को एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस बताते हुए कहा कि उसकी अश्लील वीडियो वायरल हो गई है और एक महिला ने शिकायत भी दर्ज कराई है। कॉल पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में और एक महिला सिविल ड्रेस में दिखाई दी, जो रो रही थी। आरोपी ने सजल को महिला से माफी मांगने के लिए मजबूर किया।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने की धमकी
इसके बाद ठग ने सजल को एक और नंबर मिलाने को कहा, जिसे उसने “यूट्यूब वाला” बताया। कॉल पर युवक को धमकाया गया कि उसका वीडियो 90 प्रतिशत अपलोड हो चुका है और जल्द ही 100 प्रतिशत हो जाएगा। वीडियो डिलीट कराने के नाम पर 35,500 रुपये मांगे गए।
किस्तों में दी रकम, फिर बढ़ी मांग
पैसे न होने की बात कहने पर सजल को आधी रकम भेजने को कहा गया। डर के चलते उसने पहले 7,500 रुपये और फिर 28,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब आरोपियों ने 71 हजार रुपये की और मांग की तो छात्र को शक हुआ। उसने परिजनों को पूरी घटना बताई और तुरंत पुलिस से शिकायत की।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में साइबर सेल की मदद ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की ठगी से बचने के लिए किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर भरोसा न करें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करें।