Neena Gupta: 65 साल की नीना ने शॉर्ट्स में बिखेरा जलवा, बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Actress On Body Shaming: अभिनेत्री नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपना एयरपोर्ट लुक शेयर किया है। जिसके बाद कई यूजर्स ने उनके कपड़ों की आलोचना की। नीना ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

Neena Gupta At Age Of 65 Owns Her Shorts Look Shuts Down Trollers Who Body  Shamed Her - Amar Ujala Hindi News Live - Neena Gupta:65 साल की नीना ने  शॉर्ट्स में

65 साल की नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ढीली टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। इस लुक को देखकर उनके फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स उन्हें इस उम्र में शॉर्ट्स पहनने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। नीना ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट किया है।

नीना का पोस्ट
नीना ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक शेयर किया और साथ ही अपने इस सफर के बारे में भी बताया। नीना ने घर के बने स्नैक्स, जैसे रोटी रोल, के बारे में जानकारी दी। लेकिन सोशल मीडिया यूजर ने उनके शॉर्ट्स पहनने की आलोचना की और कमेंट किया, “अपने पैर न दिखाएं, वे अच्छे नहीं हैं। हमने दादी-मम्मी को ऐसा नहीं देखा।” इस टिप्पणी पर नीना के फैंस ने उनका समर्थन किया और ट्रोल की आलोचना की। एक फैन ने लिखा, “यह कितनी शर्मनाक टिप्पणी है। शरीर को शर्मसार करना गलत है।”नीना का जवाब
नीना ने भी ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, “चिंता मत करो। ऐसे लोग जलन में ऐसा बोलते हैं क्योंकि उनका शरीर इतना अच्छा नहीं है। इसे नजर अंदाज करो।” नीना की इस बेबाकी और आत्मविश्वास की फैंस ने खूब तारीफ की।नीना का करियर
हाल ही में नीना गुप्ता फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ में नजर आईं। ‘मेट्रो… इन दिनों’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे अनुराग बसु ने लिखा और निर्देशित किया है। इसका निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और अनुराग बसु प्रोडक्शंस ने किया है। यह फिल्म अनुराग की 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ की आध्यात्मिक अगली कड़ी है। इसमें नीना के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अनुपम खेर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई