पटियाला में पुलिस एनकाउंटर: भुल्लर गैंग के कुख्यात गैंगस्टर को लगी गोली, पंजाब पुलिस का ऑपरेशन प्रहार जारी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब के पटियाला में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से जैपाल भुल्लर गैंग का कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी घायल हुआ है। आरोपी ने पहले पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी है।

Gangster injured in police encounter in Patiala crime news

पंजाब पुलिस के ऑपरेशन प्रहार के दूसरे दिन पटियाला के संगरूर-पटियाला बाईपास पर पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। इस एनकाउंटर में जैपाल भुल्लर गैंग से जुड़े हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी के पैर में गोली लगी है। घायल गैंगस्टर को पुलिस ने पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई थाना बनूड़ और सीआईए पटियाला की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरजिंदर सिंह लाडी इलाके में मौजूद है। जब पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने पुलिस पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें हरजिंदर सिंह लाडी घायल हो गया।

पटियाला रेंज के डीआईजी कुलदीप सिंह चहल और एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीआईजी कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हरजिंदर सिंह लाडी कई आपराधिक मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ मोहाली, बनूड़ और पटियाला में कई संगीन अपराध दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में राजपुरा-बनूड़ क्षेत्र में हुई कैश वैन लूट की वारदात में भी यह आरोपी शामिल था। मौके से एक पिस्तौल (बरेटा) भी बरामद की गई है।

डीआईजी कुलदीप सिंह चहल ने आगे कहा कि डीजीपी पंजाब के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत पटियाला रेंज में अब तक 126 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 60 से अधिक गिरफ्तारियां अकेले पटियाला जिले से की गई हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM