महाराष्ट्र से तीन नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां अचानक घर से लापता हो गई थीं, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरुआती जांच में जब महाराष्ट्र पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले तो तलाश की कड़ी उत्तर प्रदेश तक जा पहुंची, जिसके चलते एक विशेष पुलिस टीम यूपी पहुंची है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लापता लड़कियों की उम्र 14 से 17 साल के बीच बताई जा रही है। जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया गतिविधियों के आधार पर यह संकेत मिले कि लड़कियां महाराष्ट्र से बाहर निकली हैं। इसी आधार पर पुलिस ने अलग-अलग संभावित ठिकानों पर दबिश दी और स्थानीय पुलिस की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है क्योंकि तीनों नाबालिग हैं। इस कारण मानव तस्करी, बहला-फुसलाकर ले जाने या किसी संगठित गिरोह की भूमिका जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। यूपी पुलिस के साथ समन्वय बनाकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और संभावित ठहरने के स्थानों पर भी पूछताछ की जा रही है।
वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि लड़कियों के लापता होने के बाद से परिवार गहरे सदमे में है और उन्हें सिर्फ अपनी बेटियों की सुरक्षित वापसी चाहिए। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।
फिलहाल महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही कोई ठोस जानकारी सामने आएगी, कार्रवाई और तेज की जाएगी। यह मामला एक बार फिर नाबालिगों की सुरक्षा और निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।