Samantha On Work Load: अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ वक्त से काफी सीमित मात्रा में काम कर रही हैं। अब इसको लेकर अभिनेत्री ने खुलासा किया है और बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने खुद ये फैसला किया है।

सामंथा रुथ प्रभु की गिनती साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती है। अब वो सिर्फ एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक प्रोड्यूसर भी बन गई हैं और अपनी इस नई भूमिका को काफी एंजॉय भी कर रही हैं। हालांकि, उनका कहना है कि काम के बोझ को कम करने के लिए अब वो सिर्फ प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगी, जो उन्हें दिल से पसंद होंगे।
अब सिर्फ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स करना चाहती हैं सामंथा
ग्राजिया इंडिया के साथ बातचीत के दौरान सामंथा ने कहा कि अब वो क्वालिटी वर्क पर ध्यान देंगी और इसके लिए वो सिर्फ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर करेंगी। इससे उनका वर्क लोड भी मैनेज रहेगा। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं उस मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मैं वो काम करती हूं जिनके लिए मैं पैशनेट हूं। इसमें फिटनेस और फिल्में दोनों शामिल हैं। मैं कई फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रही हूं, लेकिन वो सभी ऐसे प्रोजेक्ट नहीं थे, जिनको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं या जिनको लेकर मैं पैशनेट हूं। लेकिन अब मैं जो भी काम करती हूं, जिस भी बिजनेस में इन्वेस्ट करती हूं, जिस भी फिल्म का निर्माण करती हूं, सबमें मेरा दिल बसता है।”
अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहीं एक्ट्रेस
अभिनेत्री का कहना है कि अब वो एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं करती हैं। बल्कि अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखती है और अपनी मानसिक और शारीरिक सेहत को प्राथमिकता देती हैं। उन्होंने कहा कि मैं अब एक साथ पांच फिल्में नहीं शूट करती। एक बात मुझे समझ आ गई है कि मुझे अपने शरीर की सुननी चाहिए, इसलिए मैंने काम कम कर दिया है। लेकिन अब मैं जो भी करती हूं और जिसमें अपनी एनर्जी वेस्ट हूं, वह बहुत मायने रखता है। कोई भी काम बेवजह नहीं होता। प्रोजेक्ट्स की संख्या भले ही कम हो गई हो, लेकिन उनकी वो काम बेहतर है।
राज और डीके की सीरीज में नजर आएंगी सामंथा
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सामंथा ने हाल ही में बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘शुभम’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो राज और डीके द्वारा निर्मित सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आई थीं। वहीं आने वाले वक्त में सामंथा राज और डीके की आगामी सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में दिखाई देंगी। इस शो में आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, वामिका गब्बी और जयदीप अहलावत भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज के साल 2026 में आने की उम्मीद है।