UP Weather: पूरे प्रदेश में आज से बदल रहा है मौसम, पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कल से भारी बारिश की चेतावनी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

माैसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश का दाैर जारी रहेगा।

UP: Weather is changing in the entire state from tomorrow, heavy rain warning in both eastern and western area

उत्तर प्रदेश के माैसम में दोबारा बदलाव की आहट है। माैसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से उत्तर प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में 22 से 25 अगस्त के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बार भी मानसूनी बारिश प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से प्रवेश करेगी। इसके बाद तीन-चार दिनों के लिए बारिश का विस्तार पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। साथ ही मानसूनी रेखा फिर से यूपी की ओर खिसकी है। इसके असर से हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों से यूपी में पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आएंगी।

इसके असर से अगले तीन-चार दिन पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत हैं। बुधवार को बागपत में सर्वाधिक 51 मिमी बारिश दर्ज की गई। माैसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश का दाैर जारी रहेगा।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM