
गाजियाबाद: पिता की डांट से परेशान बेटे ने की आत्महत्या
रोरावर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पिता के डांटने पर इकलौता पुत्र घर छोड़कर चला गया। पुलिस और परिजनों की तलाश के बाद वह गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर मिला।
बुधवार सुबह छह बजे उसे लेकर परिजन घर पहुंचे। दोपहर ढाई बजे बेटे ने तमंचे से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गाजियाबाद में किशोर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में कोहराम
घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस के अनुसार मृतक किशोर कक्षा 12 का छात्र था और गाजियाबाद के रोरावर इलाके की एक कॉलोनी में रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय परिवार मकान के निचले हिस्से में सो रहा था। किशोर छत पर पहुंचा और सीने से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन उठे और छत पर पहुंचे, जहां उन्होंने किशोर को लहूलुहान हालत में पाया।
परिजन उसे पहले निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजियाबाद: पढ़ाई को लेकर डांट से परेशान किशोर लापता, पुलिस ने पाया वैशाली मेट्रो स्टेशन पर
थानाध्यक्ष रोरावर ने बताया कि मृतक किशोर के पिता ने मंगलवार को सूचना दी थी कि उन्होंने पढ़ाई न करने पर अपने बेटे को डांट दिया था। इसके बाद से वह घर से लापता था।
बाद में किशोर ने अपने एक दोस्त को फोन कर बताया कि वह बुलंदशहर में है। पुलिस और परिजन बुलंदशहर पहुंचे, लेकिन वहां वह नहीं मिला। फोन पर बातचीत में किशोर ने बताया कि वह दिल्ली आ गया है।
अंततः पुलिस और परिजन उसे वैशाली मेट्रो स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर बैठे हुए पाए। वहां से उसे लेकर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।