Ratlam News: युवक और किशोरी ने जहर खाकर दी जान, दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग; जानें मामला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उज्जैन जिले के नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम डाबड़ी में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां यात्री प्रतीक्षालय में 22 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय किशोरी मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।A young man and a teenager who consumed poison due to a love affair died |  प्रेम-प्रसंग के चलते जहर खाने वाले युवक-किशोरी की मौत: दोनों की हालत  बिगड़ने पर सैफई मेडिकलसुबह लोगों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने सुबह प्रतीक्षालय की बेंच पर युवक और किशोरी को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो दोनों की मौत हो चुकी थी। पास से जहरीले पदार्थ का पैकेट बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा वहां खड़ी एक बाइक भी मिली, जो युवक की बताई जा रही है।

पहचान हुई, किशोरी थी मंगलवार से लापता
पुलिस ने मृत युवक की पहचान समरथ सूर्यवंशी पुत्र रामेश्वर सूर्यवंशी, निवासी ग्राम खेतखेड़ी, थाना ताल, जिला रतलाम के रूप में की। वहीं किशोरी भी रतलाम जिले के ही ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार, किशोरी मंगलवार दोपहर से गायब थी और उसके परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला माना जा रहा
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण उन्होंने साथ में आत्महत्या का कदम उठाया। फिलहाल दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागदा के सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच
नागदा पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारों को सौंपे जाएंगे। मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि आखिर आत्महत्या के पीछे असली वजह क्या थी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj