Kapil Sharma: ‘हर शो से पहले बहाते है जमकर पसीना’, भारती सिंह ने बांधे कपिल शर्मा के तारीफों के पुल

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Bharti Singh: कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह ने कपिल शर्मा की तारीफों के पुल बांधते हुए उनके बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए। उन्होंने कहा कि वह हर शो से पहले जमकर पसीना बहाते हैं और साथ ही उन्होंने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया है।

कपिल शर्मा के ऊपर कोई नहीं', भारती ने की कॉमेडियन की तारीफ, कहा- हमेशा मेरी  मदद की - Bharti singh praised kapil sharma called him down to earth and  honest person reveals

विस्तार

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कपिल शर्मा के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कपिल उनके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमेशा उनका मार्गदर्शन करते हैं।

कपिल ने बेहतर कॉमेडियन बनने में की मदद
राज शमनी के पॉडकास्ट पर पर भारती ने कहा कि कपिल ने उन्हें बेहतर कॉमेडियन बनने में मदद की और उनकी मेहनत को देखकर वह बहुत प्रभावित हैं। कपिल को लेखक की जरूरत नहीं पड़ती, वे खुद अपने चुटकुले बनाते हैं। भारती ने आगे बताया कि कपिल हमेशा दूसरों को प्रेरित करते हैं और कभी किसी को नीचा नहीं दिखाते।

भारती को हमेशा सपोर्ट करते हैं कपिल
भारती ने यह भी कहा कि कपिल हमेशा उनके करियर का समर्थन करते हैं और उन्हें मौके देते हैं। उन्होंने कपिल की सादगी की तारीफ की और कहा कि वह मंच पर अलग दिखते हैं, लेकिन असल जिंदगी में बहुत जमीन से जुड़े और ईमानदार इंसान हैं। भारती ने बताया कि वह कपिल के साथ सभी त्योहार मनाती हैं, क्योंकि कपिल उन्हें हमेशा प्रेरित करते हैं। कपिल ने भारती से एक शो के दौरान कहा था, “तू शेर है, तू जो कर सकती है, कोई नहीं कर सकता।”
भारती सिंह का करियर
भारती सिंह मशहूर कॉमेडियन हैं, जो अपनी कॉमेडी और ऊर्जावान प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपने करियर की शुरुआत की और फिर ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे कई लोकप्रिय कॉमेडी शो में काम किया। भारती ने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ और ‘नच बलिए’ में भी भाग लिया। इसके अलावा भारती ‘लाफ्टर शेफ 2’ की भी होस्ट रह चुकी हैं।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA