चंडीगढ़ स्थित पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ताज़ा धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने अलर्ट जारी किया और हाईकोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
चंडीगढ़ पुलिस ने तुरंत हाईकोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। सेक्टर-1 स्थित हाईकोर्ट परिसर में बम स्क्वॉड, ऑपरेशन सेल और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच की। हालांकि तलाशी अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। उस समय भी ई-मेल के जरिये यह सूचना दी गई थी, लेकिन बाद में सर्च के दौरान कुछ नहीं मिला था।
इस बार फिर से धमकी भरे मेल के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।