Randeep Hooda Birthday: 20 अगस्त 1976 को बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था। रणदीप ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। चलिए नजर डालते हैं उनके अब तक के फिल्मी करियर पर।

20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप हुड्डा आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिंदी सिनेमा में जब भी वर्सेटाइल और पैशनेट एक्टर्स की बात होती है, रणदीप का नाम शीर्ष पर आता है। उनकी पहचान सिर्फ शानदार अभिनय तक सीमित नहीं है, बल्कि किरदारों को असलियत देने के लिए किए गए हैरतअंगेज बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और मेहनत के लिए भी उन्हें खूब सराहा जाता है।
रणदीप हुड्डा की शुरुआती जिंदगी
रणदीप का जन्म डॉक्टर परिवार में हुआ। उनके पिता डॉक्टर और मां समाजसेवी रहीं। बचपन से ही खेलों में उनकी गहरी रुचि थी। रोहतक के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राई से पढ़ाई करते हुए उन्होंने तैराकी और घुड़सवारी में राष्ट्रीय स्तर तक मेडल जीते।
रणदीप का जन्म डॉक्टर परिवार में हुआ। उनके पिता डॉक्टर और मां समाजसेवी रहीं। बचपन से ही खेलों में उनकी गहरी रुचि थी। रोहतक के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राई से पढ़ाई करते हुए उन्होंने तैराकी और घुड़सवारी में राष्ट्रीय स्तर तक मेडल जीते।

1995 में वह उच्च शिक्षा के लिए मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया गए, जहां उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में मास्टर्स किया। पढ़ाई के साथ-साथ अपना खर्च निकालने के लिए उन्होंने रेस्तरां में वेटर, कार वॉश और टैक्सी ड्राइवर जैसे काम किए। इस दौर ने उन्हें जमीनी और मेहनती इंसान बनाया।
बॉलीवुड में रणदीप की एंट्री
भारत लौटने के बाद रणदीप ने मॉडलिंग और थियेटर से करियर शुरू किया। उन्हें पहला बड़ा मौका मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ (2001) से मिला। हालांकि इस फिल्म से वह तुरंत सुर्खियों में नहीं आए, लेकिन रंगमंच और थिएटर की दुनिया में उनका नाम बनने लगा।