गोरखपुर का डायना गैंग: दंपत्ति का बनाया वीडियो..दी धमकी, ‘वायरल कर दूंगा’- लूट लिया नकदी- गुर्गे गिरफ्तार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

गोरखपुर न्यूज़: कुसम्ही जंगल में दंपती को धमकाने वाला गिरोह सक्रिय

गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के वनसप्ती गांव निवासी निकेष निषाद 15 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ कुसम्ही जंगल घूमने गए थे। इस दौरान वे पत्नी के साथ फोटो खींच रहे थे कि तभी कुख्यात डायना गिरोह के दो गुर्गे वहां पहुंच गए।

आरोप है कि गुर्गों ने निकेष के मोबाइल से वीडियो बनाया और उन्हें धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

In Gorakhpur, Diana gang member accused of robbing a couple arrested in police encounter

गोरखपुर न्यूज़: मुठभेड़ के बाद डायना गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार

15 अगस्त को विनोद वन घूमने आए दंपती से लूटपाट करने वाले डायना गिरोह के दो गुर्गों को पुलिस ने सोमवार देर शाम जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि गिरफ्तारी के दौरान दोनों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने बचाव करते हुए उन्हें दबोच लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर न्यूज़: गिरफ्तार आरोपी जेल भेजे गए

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान एम्स इलाके के कुसम्ही कोठी निवासी अभिषेक राजभर और चौरीचौरा के रौतनिया सरदारनगर निवासी अरुण यादव के रूप में हुई है।

मंगलवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया

गोरखपुर न्यूज़: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचे आरोपी

17 अगस्त को एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने दंपती से लूट के मामले में केस दर्ज कराया था। इसके बाद 18 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल आरोपी इस समय कुसम्ही जंगल में मौजूद हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम विनोद वन के आगे आमबाग के पास पहुंची। यहां मुखबिर ने इशारा कर दो संदिग्ध युवकों की ओर ध्यान दिलाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया।

गोरखपुर न्यूज़: पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश, आरोपी जेल भेजे गए

पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें जंगल की ओर दौड़ाकर घेर लिया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस ने खुद को बचाते हुए दोनों को दबोच लिया।

जांच में एक आरोपी के पास से तमंचा बरामद हुआ, जबकि दूसरे की जेब से कारतूस मिला। घटना के बाद मंगलवार दोपहर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया

गोरखपुर न्यूज़: ऐसे हुआ था मामला

गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के वनसप्ती गांव निवासी निकेष निषाद बीते 15 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ कुसम्ही जंगल घूमने गए थे। इस दौरान वे पत्नी के साथ फोटो खींच रहे थे कि अचानक डायना गिरोह के दो गुर्गे वहां पहुंच गए।

आरोप है कि गुर्गों ने निकेष के मोबाइल से वीडियो बनाया और धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

गोरखपुर न्यूज़: लूट के बाद आरोपियों ने फिर की फिरौती की मांग

कुसम्ही जंगल में दंपती से हुई वारदात के दौरान आरोपियों ने विरोध करने पर पीड़ित का गमछे से गला कसकर हत्या की कोशिश की। इसके बाद उसकी जेब में रखे 1400 रुपये छीनकर फरार हो गए।

वारदात के कुछ समय बाद आरोपियों ने पीड़ित को फोन कर और रुपये की मांग भी शुरू कर दी। मजबूर होकर पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।