
जालौन न्यूज़: बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मैनेजर पर किया हमला
जालौन के देवनगर चौराहे पर मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। यहां बाइक पर सवार दो युवकों ने स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक को कार से घसीटकर बाहर निकाला और उनकी पिटाई कर दी।
घटना उस समय हुई जब प्रबंधक बैंक जा रहे थे। पीड़ित बैंक मैनेजर ने मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जालौन न्यूज़: बैंक मैनेजर की कार रोककर की पिटाई, बाइक सवार युवक फरार
जालौन नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ईश्वर दयाल हाल ही में उरई से यहां तैनात हुए हैं। पुलिस को दी गई जानकारी में उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे वे कार से शाखा आ रहे थे।
इस दौरान अकोढ़ी दुबे के पास से दो युवक बाइक पर उनकी कार का पीछा कर रहे थे। जब वे देवनगर चौराहे पर पहुंचे और कार धीमी की, तो दोनों युवक बाइक रोककर उनके पास आ गए। मैनेजर ने पीछा करने का कारण पूछा तो आरोपियों ने उन्हें कार से घसीटकर बाहर निकाला और उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
जालौन न्यूज़: भीड़ जुटते ही आरोपियों ने दी धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की
वारदात के दौरान जब देवनगर चौराहे पर भीड़ एकत्र हो गई, तो आरोपियों ने शाखा प्रबंधक को धमकी दी कि वे उन्हें जालौन में नौकरी नहीं करने देंगे। इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
मामले पर सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि घटना की जानकारी ली जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जालौन न्यूज़: मारपीट के दौरान नहीं पहुंची पुलिस, सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
जालौन के देवनगर चौराहे पर बैंक शाखा प्रबंधक के साथ हुई मारपीट के दौरान पुलिस की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं। चौराहे पर ही पिंक बूथ बनाया गया है, जहां पिकेट ड्यूटी तैनात रहती है।
शाखा प्रबंधक का कहना है कि जब युवक उनके साथ मारपीट कर रहे थे, उस समय कोई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था। आरोपियों के भाग जाने के बाद ही दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी।