Jhansi: फास्ट फूड के मैनेजर को जमीन पर गिराकर लात-घूसों कुर्सी से पीटा, वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सदर बाजार थाना अंतर्गत अवध फूड शॉप में ऑनलाइन पैसे के स्क्रीनशॉट को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद एक ग्राहक गुस्से में आ गया और अपने साथियों के साथ मिलकर मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।Jhansi: Fast food manager was thrown on the ground and beaten with kicks and chair, video goes viralदुकान के मालिक विकास पटेल के अनुसार, अहमद मैनेजर के रूप में काम करते हैं। 18 अगस्त की शाम सदर बाजार निवासी मोहित सोनकर उर्फ मोगली दुकान पर आया। सामान लेने के बाद उसने ऑनलाइन भुगतान के बारे में बात की, लेकिन फोन का स्पीकर कोई संदेश नहीं सुन पाया। स्क्रीनशॉट दिखाने को कहने पर आरोपी भड़क गया और अपने साथियों को बुलाकर अहमद को जमीन पर पटक कर लात-घूंसे और कुर्सी से हमला कर घायल कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज किया गया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj