गाजीपुर हत्याकांड: ‘खाई पीकर ठीक से स्कूल गईल रहे… हमरे लइकवा क हत्या’, मां के करुण-क्रंदन से डबडबा गई आंखें

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Ghazipur Student Murder: गाजीपुर के स्कूल में कक्षा नौ के छात्र ने हाईस्कूल के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बेटा का शव देख कर बिलखती मां ने कहा कि हमरे निर्दोष लइकवा क हत्या करे वाले के सजा मिले।

गाजीपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर दो युवकों की हत्या, इलाके में दहशत -  Ghazipur Two youths shot dead panic in the area lcly - AajTak

UP School News: गाजीपुर के शहर कोतवाली इलाके के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार की सुबह 10 बजे कक्षा नौ के छात्र ने चाकू से हमला कर दसवीं के छात्र की हत्या कर दी। चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हो गए।

वहीं, पोस्टमार्टम के बाद छात्र आदित्य वर्मा का शव सोमवार की देर शाम परिजनों को सौंप दिया गया था। आदित्य का शव रात में उसके घर यूसुफपुर पहुंचा। आदित्य का शव देखकर मां गुड़िया वर्मा, बहन सृष्टि वर्मा और घर की महिलाएं दहाड़े मारकर रोने लगीं।

Ghazipur school Student murder weeping mother says person who killed our innocent son should be punished

मां गुड़िया वर्मा रोते-रोते अचेत हो गई। उनके मुंह से यही शब्द निकल रहे थे, लइकवा, लइकवा… जो उन्हें संभाल रहा था, उससे यही कहकर बिलख रही थीं कि खाई पीकर ठीक से स्कूल गईल रहे लइकवा, हमरे निर्दोष लइकवा क हत्या करे वाले के सजा मिले। हम त पढ़े खातिर घर से एतना दूर भेजनी…।

दादा के कांप रहे थे होंठ

मां गुड़िया के करुण-क्रंदन से लोगों की आंखें डबडबा गई। दादा पारस वर्मा पोते के शव को बैठकर निहारते रहे। उनकी आंखों से आंसू गिर रहे थे। उनके होंठ कांप रहे थे। उनकी स्थिति देख लोगों का कलेजा बैठ गया।
पिता शिवजी वर्मा भाव शून्य हो गए थे। उनकी दशा देखकर लोग कह रहे थे कि ईश्वर ने शिवजी को ये कैसा दिन दिखाया। आखिर आदित्य का क्या दोष था, जिसकी स्कूल में चाकू से हत्या कर दी गई।
पिता ने दी बेटे की चिता को मुखाग्नि

मंगलवार की सुबह घर से आदित्य की अर्थी उठी। अंतिम संस्कार सुल्तानपुर घाट पर किया गया। पिता शिवजी वर्मा ने बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। शवयात्रा में शामिल लोगों की जुबान से एक ही शब्द निकल रहा था इंसाफ मिलना चाहिए।
शोक में मुहम्मदाबाद में बंद रहीं दुकानें
गाजीपुर के सनबीम स्कूल में हाईस्कूल के छात्र आदित्य वर्मा की हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया है। मंगलवार को आदित्य की अर्थी को पिता शिवजी वर्मा ने कंधा दिया। सुल्तानपुर घाट पर बेटे की चिता को मुखाग्नि देने के बाद पिता शिवजी भाव शून्य हो गए।
उनको देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। आदित्य का शव घर पहुंचने पर उसके घर रिश्तेदारों का तांता लग गया। हर कोई घटना को लेकर दुखी और गुस्से में नजर आया।
लोग यही कह रहे थे आखिर आदित्य का क्या दोष था, जिसे उसके ही जूनियर छात्र ने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। शोक में मुहम्मदाबाद के सराफा कारोबारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा।
स्कूल में कक्षा 9 के छात्र ने किया साथी का कत्ल
गाजीपुर की शहर कोतवाली इलाके के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को कक्षा नौ के छात्र ने फल काटने वाले चाकू से हमला कर दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) को मार डाला। चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वारदात स्थल से चाकू बरामद किया है। जो आरोपी छात्र पानी की बोतल में छिपाकर लाया था।
पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त को छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था, लेकिन विवाद की वजह क्या थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
तीसरी मंजिल पर शौचालय में हुई वारदात
यूसुफपुर कटरा निवासी सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका छोटा बेटा आदित्य वर्मा (15) सनबीम स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। स्कूल की तरफ से ही बेटे को चाकू मारे जाने की सूचना दी गई थी। स्कूल स्टाफ की तरफ से बताया गया था कि तीसरी मंजिल पर कक्षा नौ और दस की कक्षाएं चलती हैं।
सुबह करीब 9:30 बजे तीसरे पीरियड की घंटी बजने पर कुछ छात्र शौचालय गए थे। कक्षा से करीब 20 मीटर दूर शौचालय है। शौचालय में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। आरोप है कि आरोपी कक्षा नौ के छात्र ने आदित्य वर्मा के सिर और सीने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।
पहले से ही थी तनातनी, 15 अगस्त को भी हुई थी कहासुनी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि घायल नमन का आरोपी छात्र से किसी बात पर करीब एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था। इस पर आदित्य और आरोपी छात्र के साथ कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा कि 15 अगस्त को भी स्कूल के बाहर आरोपी छात्र से विवाद हुआ था।
सिर, सीने और कमर पर चाकू से किए थे चार वार
गाजीपुर के सनबीम स्कूल के छात्र आदित्य वर्मा को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। हत्यारोपी छात्र ने सिर, सीने और कमर में चाकू से चार वार किए थे। स्कूल ड्रेस में आदित्य का शव को देख लोग सिहर उठे। वहीं, आरोपी छात्र मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में सिर झुकाए बैठा रहा।
उसके चेहरे पर वारदात के बाद गुस्से के भाव उदासी के बीच झलक रहे थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम में आदित्य वर्मा के शरीर पर कुल चार घाव मिले। एक घाव सिर पर दाहिनी तरफ और दो गहरे घाव सीने पर दोनों तरफ थे। एक घाव कमर पर था।
दो छात्रों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी छात्र ने आदित्य को मौत के घाट उतारने के लिए ही हमला किया था। शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दो नामजद छात्रों के खिलाफ दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई