Ghazipur Student Murder: गाजीपुर के स्कूल में कक्षा नौ के छात्र ने हाईस्कूल के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बेटा का शव देख कर बिलखती मां ने कहा कि हमरे निर्दोष लइकवा क हत्या करे वाले के सजा मिले।

UP School News: गाजीपुर के शहर कोतवाली इलाके के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार की सुबह 10 बजे कक्षा नौ के छात्र ने चाकू से हमला कर दसवीं के छात्र की हत्या कर दी। चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हो गए।
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद छात्र आदित्य वर्मा का शव सोमवार की देर शाम परिजनों को सौंप दिया गया था। आदित्य का शव रात में उसके घर यूसुफपुर पहुंचा। आदित्य का शव देखकर मां गुड़िया वर्मा, बहन सृष्टि वर्मा और घर की महिलाएं दहाड़े मारकर रोने लगीं।

मां गुड़िया वर्मा रोते-रोते अचेत हो गई। उनके मुंह से यही शब्द निकल रहे थे, लइकवा, लइकवा… जो उन्हें संभाल रहा था, उससे यही कहकर बिलख रही थीं कि खाई पीकर ठीक से स्कूल गईल रहे लइकवा, हमरे निर्दोष लइकवा क हत्या करे वाले के सजा मिले। हम त पढ़े खातिर घर से एतना दूर भेजनी…।
दादा के कांप रहे थे होंठ
गाजीपुर के सनबीम स्कूल में हाईस्कूल के छात्र आदित्य वर्मा की हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया है। मंगलवार को आदित्य की अर्थी को पिता शिवजी वर्मा ने कंधा दिया। सुल्तानपुर घाट पर बेटे की चिता को मुखाग्नि देने के बाद पिता शिवजी भाव शून्य हो गए।
गाजीपुर की शहर कोतवाली इलाके के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को कक्षा नौ के छात्र ने फल काटने वाले चाकू से हमला कर दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) को मार डाला। चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वारदात स्थल से चाकू बरामद किया है। जो आरोपी छात्र पानी की बोतल में छिपाकर लाया था।
यूसुफपुर कटरा निवासी सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका छोटा बेटा आदित्य वर्मा (15) सनबीम स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। स्कूल की तरफ से ही बेटे को चाकू मारे जाने की सूचना दी गई थी। स्कूल स्टाफ की तरफ से बताया गया था कि तीसरी मंजिल पर कक्षा नौ और दस की कक्षाएं चलती हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि घायल नमन का आरोपी छात्र से किसी बात पर करीब एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था। इस पर आदित्य और आरोपी छात्र के साथ कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा कि 15 अगस्त को भी स्कूल के बाहर आरोपी छात्र से विवाद हुआ था।
गाजीपुर के सनबीम स्कूल के छात्र आदित्य वर्मा को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। हत्यारोपी छात्र ने सिर, सीने और कमर में चाकू से चार वार किए थे। स्कूल ड्रेस में आदित्य का शव को देख लोग सिहर उठे। वहीं, आरोपी छात्र मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में सिर झुकाए बैठा रहा।
इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी छात्र ने आदित्य को मौत के घाट उतारने के लिए ही हमला किया था। शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दो नामजद छात्रों के खिलाफ दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।