Hockey Asia Cup: हॉकी एशिया कप का कार्यक्रम जारी, चीन के खिलाफ भारत शुरू करेगा अभियान; पाकिस्तान शामिल नहीं|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

हॉकी एशिया कप 2025 का कार्यक्रम मंगलवार को जारी हो गया। भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को चीन के खिलाफ मुकाबले से करेगा।

Men's Asia Cup Hockey 2025 Schedule Time Table Pool A and Pool B Teams Match Venue

हॉकी एशिया कप 2025 का कार्यक्रम मंगलवार को जारी हो गया। भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को चीन के खिलाफ मुकाबले से करेगा। मेजबान भारतीय टीम पूल ए में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ है। वहीं, पूल बी में मलयेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे की टीमों को रखा गया है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है।

अगले दो दिन में स्थिति होगी स्पष्ट
आयोजकों ने आठ टीमों के टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह भरने के लिए बांग्लादेश से संपर्क किया है, लेकिन हॉकी इंडिया ने कहा कि अगले 48 घंटों में वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हॉकी इंडिया के अधिकारी ने कहा, भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने को तैयार है, लेकिन अगर वे भारत नहीं आना चाहते तो यह हमारी समस्या नहीं है। अगर पाकिस्तान नहीं आता है तो बांग्लादेश को पहले ही भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है, लेकिन हमें पुष्टि के लिए दो दिन और इंतजार करना होगा। न तो पाकिस्तान और ना ही बांग्लादेश ने अभी तक हमें इसकी पुष्टि की है। लेकिन बांग्लादेश पाकिस्तान की जगह ले सकता है।

 

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई