Uttarakhand Crime News: यमकेश्वर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गंगा भोगपुर स्थित एक रिजॉर्ट में छापा मारा, जहां युवक-युवतियों की रेव पार्टी पकड़ी गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात थाना लक्ष्मणझूला को सूचना मिली कि हरिद्वार चीला नहर के पास स्थित इवाना रिजॉर्ट में विभिन्न राज्यों से आए लोग अवैध रेव पार्टी कर रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां 28 पुरुष और 9 महिलाएं पार्टी करते पाए गए।
पुलिस ने बताया कि यमकेश्वर उपजिलाधिकारी ने मानसून और बरसात के मद्देनजर 1 जुलाई से इलाके के सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग स्थल बंद करने के निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके, होटल मालिक प्रशांत रिजॉर्ट संचालित कर रहा था।