पलवल में दो अलग-अलग हत्याकांडों में फरार चल रहे सातवें आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार, पहले मामले में गोकशी के शक में पिटाई से युवक युसूफ की मौत हुई थी, जिसमें गांव दिघोंट निवासी दीपक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे मामले में अलावलपुर गांव के रहने वाले मोहित की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसमें चांदहट निवासी सुनील को दबोचा गया है।![]()
क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी इंस्पेक्टर जगमिंदर सिंह ने बताया कि युसूफ, जो गांव भूड़पुर का रहने वाला था, हसनपुर से तीन गोवंश लेकर जा रहा था। रास्ते में मित्रोल गांव के पास कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी रोककर बेरहमी से मारपीट की, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस केस में पहले ही छह आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
दूसरी ओर, चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुंदर पाल ने जानकारी दी कि 11 जून 2025 को मोहित की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस वारदात में पहले दो आरोपी पकड़े गए थे, जबकि 18 अगस्त को सातवां आरोपी सुनील पुलिस की गिरफ्त में आया, जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों की जांच तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है और अन्य आरोपियों की संलिप्तता भी खंगाली जा रही है।