कुल्लू: लगघाटी में भारी बारिश से आई बाढ़, पुलिया बही, घरों को नुकसान

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Kullu Cloudburst: नहीं थम रहा मौसम का कहर... कुल्लू में बादल फटने से फिर  तबाही, पुल सहित कई दुकानें बहीं - Cloudburst causes havoc again in Kullu  many shops including the bridge

जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती लगघाटी में भारी बारिश के चलते भुभू नाला में भारी मलबा और पानी आ गया है जिस कारण सरवरी खड्ड ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है। जानकारी के अनुसार इस दौरान लग घाटी में दुकानें, पुलिया बह जाने के साथ घरों को नुकसान होने की जानकारी है। जबकि जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी में एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि भूतनाथ ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क का 50 मीटर से अधिक हिस्सा बह गया है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई