Kanpur: जुआ विवाद में युवक को बेरहमी से पीटा, ईंट-पत्थर से कूंचकर सड़क पर फेंका, वेंटीलेटर पर कर रहा संघर्ष

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Kanpur News: सीसामऊ थाना क्षेत्र  में जुए के विवाद को लेकर एक युवक को ईंट और रॉड से पीटकर सड़क पर फेंक दिया गया। इसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।

Kanpur young man was brutally beaten up in gambling dispute thrown on road after hit with bricks and stones

कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में द्वारिकापुरी बाजार के रहने वाले सुरेश कुमार के बेटे सागर (23) को जुएं के विवाद क्षेत्र में रहने वाले आरोपियों ने ईंट&पत्थरों और रॉड से कूंचलकर घर के पास सड़क किनारे फेंक दिया। पत्नी अंशिका और मां नीलम ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन जुआ को लेकर विवाद हुआ था। इस बीच आरोपियों ने उसे जमकर पीटा था।

पत्नी ने बताया कि पुलिस को सूचना दी, लेकिन दोनों पक्षों को शांत कराकर आगे वीडियो बनाकर देने के लिए कहा था। परिजनों ने उसे मरणासन्न हालत में हैलेट पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। परिजन नमक फैक्टरी चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसका इलाज करा रहे हैं। फिलहाल सागर वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज देख रही है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई