जम्मू-कश्मीर में मौसम बना आफत: मलबा गिरने से दो घंटे बंद रहा हाईवे, राजोरी में युवक बहा; आज भी स्कूल बंद

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

कश्मीर और जम्मू दोनों के ही पहाड़ी जिलों में जमकर बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। राजोरी, पुंछ, सांबा व कठुआ में हालात ज्यादा खराब हैं। जम्मू संभाग के तमाम निजी एवं सरकारी स्कूल कल बंद रहे, आज भी रहेंगे।

Weather becomes disaster in Jammu and Kashmir

प्रदेश में मौसम आफत बन गया है। सोमवार को पस्सियां (मलबा) गिरने से मुगल रोड दोपहर बाद बंद कर दिया गया। रामबन में पस्सियां गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दो घंटे बंद रहा। किश्तवाड़ सिंथन रोड भी बंद है। राजोरी में एक युवक पानी में बह गया।

कश्मीर और जम्मू दोनों के ही पहाड़ी जिलों में जमकर बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। राजोरी, पुंछ, सांबा व कठुआ में हालात ज्यादा खराब हैं। जम्मू संभाग के तमाम निजी एवं सरकारी स्कूल कल बंद रहे, आज भी रहेंगे। रामबन के पास हाईवे पर पस्सियां गिरने से सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हाईवे बंद रहा। कुपवाड़ा के लोलाब के वारनोव वन क्षेत्र में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई। लोग बादल फटने की आशंका के चलते सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। पुंछ जिले में पानी से स्टेडियम भर गया।

बारिश से सांबा और कठुआ में धान व पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल को नुकसान हुआ है। सोमवार सुबह श्रीनगर, कुपवाड़ा, बारामुला, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में भारी बारिश हुई। जम्मू संभाग के सांबा, कठुआ, पुंछ, रामबन, उधमपुर और राजोरी में भी बादल जमकर बरसे। यातायात अधिकारियों ने वाहन चालकों और यात्रियों को मौसम में सुधार होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर यात्रा न करने की सलाह दी है।

नदी-नालों के पास न जाने का आग्रह
मौसम विभाग श्रीनगर ने कश्मीर के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पुलवामा और अनंतनाग जिलों में पुलिस ने आम जनता की सुविधा और अप्रिय घटना से बचने के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है। पुलवामा पुलिस ने लोगों को 19 अगस्त तक झेलम नदी और स्थानीय नालों के पास रहने वाले लोगों को जल निकायों या उनके आसपास न जाने का आग्रह किया है।

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई