Achyut Potdar Bollywood Films: कुछ कलाकार सहायक भूमिकाओं में भी गहरी छाप दर्शकों के मन पर छोड़ जाते हैं। दुनिया से चले जाने के बाद भी दर्शकों को उनके निभाए किरदार याद रह जाते हैं। ऐसे ही उम्दा अभिनेता थे दिवंगत अच्युत पोतदार। 91 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। जानिए, उन्होंने किन चर्चित हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था।

विस्तार
44 साल की उम्र में अच्युत पोतदार ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। अभिनय की दुनिया में आने से पहले वह सेना में रहे, कर्नल के पद से रिटायर हुए, प्रोफेसर के तौर पर भी शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। इसके बाद ही अभिनय की दुनिया में दस्तक दी, उन्होंने लगभग 125 बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की। वह अधिकतर सहायक भूमिकाओं में नजर आए। फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में भी अच्युत पोतदार ने अपने अभिनय के रंग बिखेरे। अब वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके निभाए किरदार दर्शकों के मन में हमेशा बसे रहेंगे। जानिए, अच्युत पोतदार की चर्चित हिंदी फिल्मों और किरदार के बारे में।
‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर का रोल करके हुए मशहूर
आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ में अच्युत पोतदार ने अभिनय किया था। वह इसमें एक प्रोफेसर के रोल में नजर आए। रोल छोटा था लेकिन दर्शकों को याद रह गया। इस फिल्म में उनका कहा गया डायलॉग ‘अरे, कहना क्या चाहते हो?’ खूब मशहूर हुआ। यह डायलॉग आगे चलकर मीम मटीरियल बन गया। सिर्फ इसी फिल्म में वह नजर नहीं आए। कई और फिल्में भी की थीं।
3 इडियट्स के अलावा इन फिल्मों में किया अभिनय
अच्युत पोतदार ने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया। जैसे अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘भूतनाथ’ में वह एक मंदिर के पुजारी बने थे, ‘आर. राजकुमार’ में भी पंडित का रोल किया था। फिल्म ‘दबंग’ में उन्होंने देबी सिंह का रोल किया। फिल्म ‘फेरारी की सवारी’ में एक बैट शॉप की मालिक का रोल किया। विद्या बालन के साथ ‘परिणीता’ और ‘रंगीला’ में उर्मिला के साथ अभिनय किया, दोनों फिल्मों में इन हीरोइनों के पिता का रोल किया था। फिल्म ‘ये दिल्लगी’ में भी काजोल के पिता के रोल में वह नजर आए। ‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘वास्तव’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी फिल्मों में वह छोटे-छोटे किरदाराें में दिखे।
चर्चित टीवी सीरियल में भी नजर आए
फिल्मों के अलावा अच्युत पोतदार ने कई टीवी सीरियल, सीरीज भी कीं। इसमें ‘भारत एक खोज’, ‘प्राइम मिनिस्टर’, ‘वाग्ले की दुनिया’ और ‘माझा होशिल ना’ जैसे सीरियल शामिल रहे। मराठी सीरियल ‘माझा होशिल ना’ के लिए उन्हें 2021 में जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।