संत कबीर नगर: दो घरों में बड़ी चोरी, नकदी व 20 लाख के गहने पार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम औटना भैसही में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के दौरान परिवार के लोग घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे और चोर घर का जंगला तोड़कर अंदर घुसे।

कैसे हुई वारदात?

गांव निवासी राम समुझ पुत्र स्व. पूर्णमासी का परिवार रात में बाहर सो रहा था। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने घर में लगे जंगले को तोड़ा और अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने कमरे की अलमारी और संदूक खंगालकर गहने व कपड़े समेत कीमती सामान उठा लिया।

इसके बाद चोरों ने गांव के ही टीकोरी पुत्र स्व. भूलई के घर को भी निशाना बनाया। यहां भी उन्होंने अलमारी और संदूक तोड़कर आभूषण और नगदी चोरी कर ली।Four Houses Were Searched, Jewelry Worth 20 Lakhs Was Taken Away - Sant  Kabir Nagar News - Sant Kabir Nagar News:तीन घरों को चाेराें ने खंगाला, उठा  ले गए 20 लाख के जेवरातसुबह का मंजर

मंगलवार की सुबह जब दोनों परिवार उठे और घर का बिखरा सामान देखा तो उनके होश उड़ गए। चोरी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

पुलिस की जांच

सूचना पर पहुंचे सीओ, प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई