UP: सिर, सीने और कमर पर चाकू से किए थे चार वार…पूरे प्लान के साथ किया कत्ल; सिर झुकाए बैठा रहा आरोपी नाबालिग

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

UP School News: गाजीपुर के शहर कोतवाली इलाके के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार की सुबह 10 बजे कक्षा नौ के छात्र ने फल काटने वाले चाकू से हमला कर दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) की हत्या कर दी। चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हो गए।

Student Murder In Ghazipur School Four Blows Were Made With A Knife On The  Head, Chest And Waist - Amar Ujala Hindi News Live - Up:सिर, सीने और कमर पर  चाकू से

Student Murder In Ghazipur School: गाजीपुर के सनबीम स्कूल के छात्र आदित्य वर्मा को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। हत्यारोपी छात्र ने सिर, सीने और कमर में चाकू से चार वार किए थे। स्कूल ड्रेस में आदित्य का शव को देख लोग सिहर उठे। वहीं, आरोपी छात्र मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में सिर झुकाए बैठा रहा।

उसके चेहरे पर वारदात के बाद गुस्से के भाव उदासी के बीच झलक रहे थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम में आदित्य वर्मा के शरीर पर कुल चार घाव मिले। एक घाव सिर पर दाहिनी तरफ और दो गहरे घाव सीने पर दोनों तरफ थे। एक घाव कमर पर था।

Student murder in Ghazipur school Four blows were made with a knife on the head, chest and waist

इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी छात्र ने आदित्य को मौत के घाट उतारने के लिए ही हमला किया था। शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दो नामजद छात्रों के खिलाफ दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Student murder in Ghazipur school Four blows were made with a knife on the head, chest and waist

सोमवार को हुई चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र अभिनव तिवारी ने कुछ जानकारी पुलिस से साझा की है। पुलिस के अनुसार, छात्र ने बताया कि 15 अगस्त को स्कूल के गेट के बाहर दो गुटों में मारपीट हुई थी।

इसी बात और पहले की घटना को लेकर आरोपी छात्र गुस्से में था। उसने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देने की ठान लिया था। मौका मिलते ही जेब में चाकू रखकर शौचालय की तरफ गया और वारदात को अंजाम दे डाला।

स्कूल में कक्षा 9 के छात्र ने किया साथी का कत्ल

गाजीपुर के शहर कोतवाली इलाके के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार की सुबह 10 बजे कक्षा नौ के छात्र ने फल काटने वाले चाकू से हमला कर दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) की हत्या कर दी। चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Student murder in Ghazipur school Four blows were made with a knife on the head, chest and waist
पुलिस ने वारदात स्थल से चाकू बरामद किया है। जो आरोपी छात्र पानी की बोतल में छिपाकर लाया था। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। पुलिस वारदात की असली वजह तलाशने में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त को छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था, लेकिन विवाद की वजह क्या थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
तीसरी मंजिल पर शौचालय में हुई वारदात
यूसुफपुर कटरा निवासी सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका छोटा बेटा आदित्य वर्मा (15) सनबीम स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। स्कूल की तरफ से ही बेटे को चाकू मारे जाने की सूचना दी गई थी।
स्कूल स्टाफ की तरफ से बताया गया था कि तीसरी मंजिल पर कक्षा नौ और दस की कक्षाएं चलती हैं। सुबह करीब 9:30 बजे तीसरे पीरियड की घंटी बजने पर कुछ छात्र शौचालय गए थे। कक्षा से करीब 20 मीटर दूर शौचालय है। शौचालय में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। आरोप है कि आरोपी कक्षा नौ के छात्र ने आदित्य वर्मा के सिर और सीने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।
पहले से ही थी तनातनी, 15 अगस्त को भी हुई थी कहासुनी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि घायल नमन का आरोपी छात्र से किसी बात पर करीब एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था। इस पर आदित्य और आरोपी छात्र के साथ कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा कि 15 अगस्त को भी स्कूल के बाहर आरोपी छात्र से विवाद हुआ था।
सनबीम स्कूल में छात्रों के दो गुटों में मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई। वारदात के समय कई छात्र मौजूद थे। उनसे बात की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है
सबसे ज्यादा पड़ गई