Govt Scheme: 6 महीने पूरे होने से पहले अगर छोड़ दी नौकरी, तो क्या मिलेगा विकसित भारत योजना का लाभ?

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस स्कीम से देश के करीब 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना को लेकर एक अहम सवाल यह है कि क्या इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 6 महीने नौकरी करना अनिवार्य है?

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana Know Eligibility Criteria In Hindi

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एक बेहद ही शानदार योजना के शुरू किए जाने की घोषणा की है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना है। इस स्कीम की शुरुआत खासतौर पर देश में रोजगार के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए की गई है। भारत सरकार प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत देश में पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये देगी। इस योजना के लिए भारत सरकार ने कुल 1 लाख करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस स्कीम से देश के करीब 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा।

इस योजना को लेकर एक अहम सवाल यह है कि क्या इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 6 महीने नौकरी करना अनिवार्य है? अगर कोई युवा 6 महीने से पहले नौकरी छोड़ देता है, तो उसे क्या इस स्कीम का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार निजी सेक्टर में काम करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को कुल 2 किस्तों के रूप में दिया जाएगा। इसमें पहली किस्त 6 महीने की नौकरी पूरी करने पर दी जाएगी।

वहीं दूसरी किस्त 12 महीने की नौकरी पूरी करने के बाद दी जाएगी। इस योजना की खास बात यह है कि जो कंपनियां नए युवाओं को रोजगार देंगी, उन्हें सरकार सब्सिडी और इंसेंटिव भी प्रदान करेगी।

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों के बारे में पता होना जरूरी है। इस स्कीम का लाभ उन्हीं युवाओं को दिया जाएगा, जो पहली बार नौकरी कर रहे हैं। स्कीम का लाभ लेने के लिए कर्मचारी का ईपीएफओ से जुड़ना जरूरी है।

योजना का लाभ उन्हीं युवाओं को दिया जाएगा, जिनकी मासिक सैलरी 1 लाख रुपये या उससे कम है। इस योजना के अंतर्गत वे कंपनियां जो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ी हैं उन्हें प्रति कर्मचारी 3000 रुपये दिए जाएंगे। इस इंसेंटिव को 2 साल तक दिया जाएगा।

 

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA