Uttarakhand Weather: राहत की खबर…सप्ताह भर तक जारी रहा मूसलाधार बारिश का सिलसिला, आज से धीमा पड़ेगा मानसून

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मौसम को लेकर प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। भारी बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-वयस्त किया हुआ है। सप्ताह भर तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब मानसून के धीमे पड़ने के आसार है।

Monsoon will slow down from today, light rain expected Uttarakhand News

उत्तराखंड में करीब सप्ताह भर तक हुई मूसलाधार बारिश का सिलसिला आज (सोमवार) से धीमे पड़ने के आसार हैं। प्रदेश में मानसून के धीमे पड़ने से बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में तेज दौर और मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 18 अगस्त को पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 21 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन का असर कम होने लगा है। इसके चलते प्रदेश में मानसून के धीमे पड़ने से बारिश से राहत मिलने की संभावना है।

दिन में मौसम खुला तो मिली राहत

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला रविवार दोपहर थमा तो लोगों ने राहत महसूस की। दून में सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला। जबकि कीचड़ और सड़कों के गड्ढों ने राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों की समस्या को दोगुना कर दिया। हालांकि दोपहर बाद मौसम खुला और धूप खिली तो लोगों को बड़ी राहत मिली। आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री गिरावट के साथ 28.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

जबकि रात का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री के साथ सामान्य रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों का भी रहा। आज (सोमवार) आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जबकि अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने के आसार हैं।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM