अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय: हबीब हॉल में घुसकर छात्र को पीटा, पूर्व छात्र व उसके साथियों के खिलाफ दी तहरीर

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र ने बताया कि नामजद पूर्व छात्र व उसके साथियों ने रात एक बजे उसके कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट की। साथ में बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी।

Student beaten up in AMU Habib Hall

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हबीब हॉल के कमरा नंबर 143 में घुसकर आरोपियों ने बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र को पीट दिया। घटना 16 अगस्त रात एक बजे की है। इस संबंध में पूर्व छात्र व उसके साथियों के खिलाफ प्रॉक्टर कार्यालय के जरिये तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले में जांच करते हुए एएमयू इंतजामिया से सीसीटीवी मांग रही है।

बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र मो. कामरान राजी ने बताया कि नामजद पूर्व छात्र व उसके साथियों ने रात एक बजे उसके कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट की। साथ में बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में चोटें आई हैं। चश्मा भी टूट गया। आरोपियों ने रुपये भी छीन लिए। काफी देर तक बंधक बनाकर रखा।

तहरीर के अनुसार आरोपी पूर्व में भी अराजकता फैलाने में शामिल रह चुका है। वह खुद को अतीक अहमद का रिश्तेदार बताकर दबंगई करता है। मामले में 17 अगस्त सुबह प्रॉक्टर कार्यालय को दी गई तहरीर सिविल लाइंस थाने भेज दी गई है। सीओ तृतीय के अनुसार मामले में जांच की जाएगी। सीसीटीवी देखने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।