
मनीषा हत्याकांड में कार्रवाई की मांग के लिए सोमवार को एडीयू के छात्रों ने शहर में रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हत्या आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी व सख्त सजा दिलाने की मांग की। सोमवार सुबह 10 बजे यह प्रदर्शन एमडीयू से शुरू होकर शहर की मुख्य सड़क से होता हुआ लघु सचिवालय पहुंचा। यहां प्रदर्शनकारियों ने महिला शिक्षिका की हत्या मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।