Mathura: दुकान की छत काटकर हजारों का माल चोरी, आधी रात को चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

रविवार रात चोरों ने उनकी दुकान की छत काटकर हजारों रुपये के सामान चोरी कर लिया। दुकान स्वामी भूदेव ने बताया कि चोर छत काटकर बीडी, सिगरेट, पानमसाला, देशी घी, मेवा आदि के कार्टून चोरी कर ले गये। सामान के कुछ खाली कार्टून उनको दुकान की छत पर भी मिले हैं।
गौरतलब है कि दुकान ठीक सामने नगर पंचायत फरह का ऑफिस है। दुकान के सामने ही हाईमास्क लाइट भी लगी हुई है जिसके कारण रात में भी दिन जैसी रोशनी रहती है। मगर चोरों की यह कारगुजारी पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj