परचून की दुकान की छत काटकर चोरों ने हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह हो सकी।
मथुरा के कस्बा फरह में चोरों के हौसले बुलन्द हैं। पुलिस का उनको जरा भी खौफ नहीं है। चोरों ने एक परचून की दुकान की छत काटकर हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। कस्बा फरह में भूदेव की नगर पंचायत कार्यालय के सामने परचून की दुकान है।
मथुरा के कस्बा फरह में चोरों के हौसले बुलन्द हैं। पुलिस का उनको जरा भी खौफ नहीं है। चोरों ने एक परचून की दुकान की छत काटकर हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। कस्बा फरह में भूदेव की नगर पंचायत कार्यालय के सामने परचून की दुकान है।
रविवार रात चोरों ने उनकी दुकान की छत काटकर हजारों रुपये के सामान चोरी कर लिया। दुकान स्वामी भूदेव ने बताया कि चोर छत काटकर बीडी, सिगरेट, पानमसाला, देशी घी, मेवा आदि के कार्टून चोरी कर ले गये। सामान के कुछ खाली कार्टून उनको दुकान की छत पर भी मिले हैं।
गौरतलब है कि दुकान ठीक सामने नगर पंचायत फरह का ऑफिस है। दुकान के सामने ही हाईमास्क लाइट भी लगी हुई है जिसके कारण रात में भी दिन जैसी रोशनी रहती है। मगर चोरों की यह कारगुजारी पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।