Importance Of Skin Care: अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर स्किन केयर क्यों जरूरी है ? इस लेख में इसी सवाल का जवाब हम आपको देंगे।

Importance Of Skin Care: जब भी हम किसी अभिनेत्री की दमकती त्वचा देखते हैं, तो मन में ये सवाल अवश्य आता है कि आखिर कैसे इनकी स्किन इतना ग्लो करती है? इसका जबाव अभिनेत्रियां आए दिन देती रहती हैं कि वो अपनी स्किन के हिसाब से स्किन केयर रुटीन फॉलो करती हैं, जिस कारण उनका चेहरा चांद सा चमकता है।
उनको देखकर लगता है कि क्या वाकई स्किन केयर केयर इतना जरूरी है ? यहां हम आपको इसी सवाल का जबाव देने जा रहे हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर स्किन केयर रुटीन है क्या और इसे क्यों फॉलो करना चाहिए ?

स्किन केयर क्यों जरूरी है, ये जानने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर स्किन केयर है क्या ? स्किन केयर में सबसे पहले सीटीएम रूल आता है, इसका मतलब होता है क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग। मतलब सबसे पहले चेहरे को क्लीन करना है, फिर टोनर का इस्तेमाल करना है और आखिर में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना है।
यदि स्किन पर ज्यादा समस्या है तो सीरम भी आपके काम का है। इसके अलावा हफ्ते में दो बार फैस पैक और एक बार स्क्रब का इस्तेमाल भी अवश्य करें।
कब शुरू करें स्किन केयर?
अब जान लें कि स्किन केयर करने की शुरुआत कब करनी चाहिए ? तो आपको बता दें कि स्किन केयर की शुरुआत 18-20 साल की उम्र से ही कर लेनी चाहिए, ताकि आपकी त्वचा लंबे समय तक हेल्दी बनी रहे।
अब आते हैं सबसे अहम प्वाइंट पर कि आखिर स्किन केयर क्यों करना चाहिए ? यहां हम तीन ऐसे प्वाइंट बताने जा रहे हैं जिससे ये साबित हो जाएगा कि स्किन केयर हर किसी के लिए बेहद आवश्यक है।