Box Office Collection: रविवार को ‘कुली’ का दबदबा, ‘वॉर 2’ कुछ कदम पीछे; जानिए बाकी फिल्मों का हाल?

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Sunday Box Office Collection: हालिया रिलीज ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। संडे को भी दोनों फिल्मों ने छप्परफाड़ कमाई की लेकिन रजनीकांत की ‘कुली’ कलेक्शन के मामले में आगे निकल गई। जानिए, रविवार को ‘वॉर 2’ और बाकी फिल्मों ने बाॅक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

Coolie War 2 Mahavatar Narsimha Box Office Collection Total Earning

इस वक्त सिनेमाघरों में कई फिल्में मौजूद हैं, अलग-अलग जॉनर की ये फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। रविवार के दिन वीकएंड का फायदा लेते हुए ‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘महाअवतार नरसिम्हा’ ने करोड़ों रुपये में कलेक्शन किया है। जानिए, कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है? अब तक इनका कुल कलेक्शन कितना हो चुका है?

Coolie War 2 Mahavatar Narsimha Box Office Collection Total Earning

‘वॉर 2’ पर संडे को हुई पैसों की बरसात 

ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को सिनेमाघरों में रविवार को 4 दिन पूरे हुए। इस फिल्म ने चौथे दिन 31.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल कलेक्शन भी अब तक 173.91 करोड़ रुपये हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘वॉर 2’ का बजट 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो चंद दिनों में यह फिल्म अपने आधे बजट के करीब पहुंच चुकी है।

Coolie War 2 Mahavatar Narsimha Box Office Collection Total Earning

थिएटर में दिखा ‘कुली’ का जलवा  

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को लेकर दर्शकों में शुरुआत से गजब का क्रेज देखा गया। इस फिल्म ने रविवार यानी चौथे दिन 34 करोड़ रुपये कमाए। कमाई के मामले में यह ‘वॉर 2’ से आगे निकल गई। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 198.25 करोड़ रुपये है। रजनीकांत की यह फिल्म भी 350 करोड़ रुपये में बनी है। यह भी भी अपना अपना आधे से ज्यादा बजट वसूल कर चुकी है। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA