Sunday Box Office Collection: हालिया रिलीज ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। संडे को भी दोनों फिल्मों ने छप्परफाड़ कमाई की लेकिन रजनीकांत की ‘कुली’ कलेक्शन के मामले में आगे निकल गई। जानिए, रविवार को ‘वॉर 2’ और बाकी फिल्मों ने बाॅक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

इस वक्त सिनेमाघरों में कई फिल्में मौजूद हैं, अलग-अलग जॉनर की ये फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। रविवार के दिन वीकएंड का फायदा लेते हुए ‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘महाअवतार नरसिम्हा’ ने करोड़ों रुपये में कलेक्शन किया है। जानिए, कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है? अब तक इनका कुल कलेक्शन कितना हो चुका है?

‘वॉर 2’ पर संडे को हुई पैसों की बरसात
ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को सिनेमाघरों में रविवार को 4 दिन पूरे हुए। इस फिल्म ने चौथे दिन 31.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल कलेक्शन भी अब तक 173.91 करोड़ रुपये हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘वॉर 2’ का बजट 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो चंद दिनों में यह फिल्म अपने आधे बजट के करीब पहुंच चुकी है।

थिएटर में दिखा ‘कुली’ का जलवा