Janhvi Kapoor: जान्हवी ने दिया ट्रोल्स को जवाब, बोलीं- ‘हर दिन भारत माता की जय बोलूंगी’

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

जान्हवी कपूर ने मुंबई में एक जन्माष्टमी इवेंट में भारत माता की जय का नारा लगाया, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। अब जान्हवी कपूर ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

Janhvi Kapoor Trolled For Saying Bharat Mata Ki Jai on Janmashtami Event

विस्तार

शनिवार को जान्हवी कपूर मुंबई के घाटकोपर में जन्माष्टमी के दही हांडी समारोह में शामिल हुईं, जहां उन्होंने नारियल से मटकी फोड़ी और भारत माता की जय का नारा लगाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनका मजाक बनाया। यूजर्स ने कहा कि जान्हवी ने जन्माष्टमी को स्वतंत्रता दिवस समझ लिया है। जान्हवी के जयकारे वाले वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम बना दिया। इस मामले पर जान्हवी कपूर ने अब ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

जान्हवी ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई
जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जन्माष्टमी का पूरा वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘आपके लिए पूरा वीडियो। इवेंट में लोगों ने भी भारत माता की जय का नारा लगाया था, अगर उनके बोलने के बाद नहीं बोलती तो प्रॉब्लम और बोलो तो भी वीडियो को मीम मटिरियल के तौर पर यूज करते हो। वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं, मैं रोज बोलूंगी भारत माता की जय।’

जान्हवी ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई
जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जन्माष्टमी का पूरा वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘आपके लिए पूरा वीडियो। इवेंट में लोगों ने भी भारत माता की जय का नारा लगाया था, अगर उनके बोलने के बाद नहीं बोलती तो प्रॉब्लम और बोलो तो भी वीडियो को मीम मटिरियल के तौर पर यूज करते हो। वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं, मैं रोज बोलूंगी भारत माता की जय।

अक्सर ट्रोल होती हैं जान्हवी कपूर
यह पहली बार नहीं है कि जान्हवी कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। कुछ महीनों पहले वह रैंप वॉक के कारण भी ट्रोल हुईं। इसके अलावा फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए वह ट्रोल होती रहती हैं।  लेकिन जान्हवी कपूर भी कई बार ट्रोल को करारा जवाब देती हैं।

जल्द रिलीज होगी जान्हवी की फिल्म 
इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक दक्षिण भारतीय लड़की के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ हीरो के तौर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA