MP News: बड़वानी में फिर अज्ञात जानवर की दहशत, खेत में मिला 8 वर्षीय बालक का शव, पहले भी छह की हुई मौत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बता दें कि राजपुर वन परिक्षेत्र में ही कुछ महीने पहले ग्राम लिम्बई में भी किसी अज्ञात जानवर की काटने से 6 लोगों की मौत हुई थी। जिस पर प्रशासन ने केवल उनके परिजनों को मुआवजा देकर मामले को दबा दिया था। उस मामले में अब तक भी किसी प्रकार की कोई जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ सकी है, जिसके बाद अब फिर से यह घटना हो गई।

बड़वानी जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में कोई अज्ञात जानवर खूंखार बनकर घूम रहा है, जिसके काटने से यहां के ग्राम लोटनदेव इंद्रपुर में एक 8 वर्षीय बालक की मौत हुई है। वह जानवर उस बालक को मक्का के खेत में ले गया और उसे गले और शरीर सहित अन्य जगह पर नोच कर घायल कर दिया। परिवार ने जब बालक को ढूंढना प्रारंभ किया तो वे लोग पैरों के निशान से ढूंढते हुए मक्का की फसलों के बीच पहुंचे। वहां बालक घायल मिला। परिजन बालक को राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बालक सुभाष पिता मंगा, जाती बारेला, उम्र 8 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की बात सुनते ही परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। वहीं इस मामले में वन अमले का कोई भी कर्मचारी न ही मौके पर पहुंचा था और न ही अस्पताल। जिस पर ग्रामीणों के अनुसार घटना के कई घंटे गुजरने के बाद भी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों का यह रवैया लापरवाही वाला है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj