
बड़वानी जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में कोई अज्ञात जानवर खूंखार बनकर घूम रहा है, जिसके काटने से यहां के ग्राम लोटनदेव इंद्रपुर में एक 8 वर्षीय बालक की मौत हुई है। वह जानवर उस बालक को मक्का के खेत में ले गया और उसे गले और शरीर सहित अन्य जगह पर नोच कर घायल कर दिया। परिवार ने जब बालक को ढूंढना प्रारंभ किया तो वे लोग पैरों के निशान से ढूंढते हुए मक्का की फसलों के बीच पहुंचे। वहां बालक घायल मिला। परिजन बालक को राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बालक सुभाष पिता मंगा, जाती बारेला, उम्र 8 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की बात सुनते ही परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। वहीं इस मामले में वन अमले का कोई भी कर्मचारी न ही मौके पर पहुंचा था और न ही अस्पताल। जिस पर ग्रामीणों के अनुसार घटना के कई घंटे गुजरने के बाद भी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों का यह रवैया लापरवाही वाला है।