Haryana Crime: आधी रात को बदमाशों ने घर पर की फायरिंग, गहरी नींद में था परिवार, दो बच्चियों को लगी गोली

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

रात को एक बजे के करीब बदमाशों ने फायरिंग की जिसमें दो बहनों को गोली लगी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।Two girl injured in firing at Jindसफीदों में घर के अंदर सो रहे परिवार पर बीती रात करीब एक बजे गेट से फायरिंग कर दी। इसमें दो बहनों को गोलियां लगी हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों बहनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बच्चियों के पिता के साथ कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। इसी मामले में आरोपियों ने फायरिंग की है।

सफीदों शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में सफीदों की आदर्श कॉलोनी वॉर्ड-14 निवासी नूरहसन ने बताया कि उसके छह बेटे हैं और सभी शादीशुदा हैं। वह बेटे नौशाद के साथ रहता है। नौशाद को तीन लड़कियां व एक लड़का है। सबसे बड़ी बेटी तरन्नुम, उससे छोटी जिमा व सबसे छोटी जसमीन है। लड़के का नाम सुबान है। रविवार की रात को वह खाना खाने के बाद घर के अंदर सो गए थे। उसकी पोतियां भी जमीन पर कंबल बिछाकर कमरे का दरवाजा खुला छोड़कर सो रही थीं।

रात को एक बजे के करीब उसे फायरिंग की आवाज सुनाई दी। उसने देखा तो उसकी पोती 13 साल की तरन्नुम व 10 वर्षीय जसमीन लहू-लुहान जमीन पर पड़ी थीं। उसने उठकर संभाला तो तरन्नुम को छाती व जसमीन को हाथ में गोली लगी हुई थी। उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा भी बंद था। इसमें लोहे के फ्रेम के बीच प्लास्टिक का फ्रेम था, उसको तोड़कर उसके अंदर से पिस्तौल निकाल उसकी पोतियों को गोली मारी गई है।

नूरहसन ने बताया कि सोनू आबजा, मिता, राहुल, अजय निवासी सिंघाना, बीरू, सतीश उर्फ मोनू निवासी आदर्श कॉलोनी के साथ उसके बेटे नौशाद का झगड़ा हुआ था। इसमें आरोपियों ने नौशाद के हाथ, पैर तोड़ दिए थे। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया था। इसके बाद भी आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। डर के कारण उन्होंने छोटे बेटे साहिल को तो बाहर भेज दिया थ। नूरहसन का आरोप है कि सोनू के इशारे पर ही उनके परिवार पर हमला किया गया है और उनकी बेटियों को गोलियां मारी गई हैं। आरोपियों ने तीन लाख रुपये की मांग और केस वापस लेने की धमकी दी है। पुलिस ने सोनू, मिता, राहुल, अजय, बीरू, सतीश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, रात को एक बजे फायरिंग की घटना के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj