UP: शराब… जहर और दोस्ती, दोनों दोस्तों को था ये शौक, कुएं के पास दो युवकों के शव मिलने की थ्योरी उलझी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सूचना पर पुलिस ने छानबीन की। जांच में पास ही में जहर की डिब्बी कोल्ड ड्रिंक की बोतल व कुछ दूर पर बियर की कैन भी मिलीं। इससे पुलिस व लोगों ने जहर खाने से मौत की आशंका जताई है। हालांकि इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
दोनों दोस्त हैं। थाना क्षेत्र के गांव पसईपुर केशमपुर निवासी किसान रामबाबू कुशवाह का बेटा अवनीश (25) व श्रीप्रकाश का बेटा प्रिंस (18) बुधवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे। देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे। चितिंत परिजन ने उसकी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला।
इस पर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे दोनों के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सर्विलांस से लोकेशन देखी तो दोनों के गांव पास होने की जानकारी मिली। बाद में ग्रामीणों ने उनकी गांव के बाहर खेतों में तलाश की।
दोपहर करीब सवा 12 बजे गांव निवासी छोटे लाल कुशवाहा के खेत पर स्थित नलकूप में बने बरामदे में दोनों के शव संदिग्ध हालात में मिले। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की। घटनास्थल पर मिले शव के पास उल्टी की हुई थी।
साथ ही शव से कुछ दूरी पर जहर की डिब्बी व कोल्ड डि्रंक की बोतल पड़ी मिली। करीब 50 मीटर दूर खेत में बियर की दो कैन व जहर की डिब्बी पड़ी मिली। इससे पुलिस जहर खाकर जान देने की आशंका जता रही है। अवनीश के पिता राम बाबू ने बताया कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। घर में ऐसी को बात भी नहीं हुई थी जिससे वह ऐसा कदम उठा लें।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं। दोनों के शव पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। न ही परिजन किसी पर कोई आरोप लगाया।
शराब, जहर व दोस्ती के इर्दगिर्द पुलिस की जांच
दो दोस्तों की मौत के मामले में गांव में तमाम तरह की चर्चाएं रहीं लेकिन पुलिस की जांच थ्योरी शराब, जहर और दोस्ती के इर्दगिर्द घूम रही हैं। हालांकि इस बीच दोनों दोस्तों के ऑनलाइन गेमिंग का शौकीन होने की बात भी सामने आई है। ऐसे में पुलिस इन बिंदुओं को आधार बनाते हुए घटना की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में जुटी है।
थाना क्षेत्र के गांव पसईपुर केशमपुर में घर से लापता हुए दो दोस्तों के शव मिलने सनसनी फैली है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच के साथ ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मौके से मिली शराब (बीयर), कोल्ड ड्रिंक व जहर की गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुटी रही। दोनों के मोबाइल फोन भी पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिए।
घटना के पीछे फौरी तौर पर हकीकत जानने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों से दोनों की गतिविधियों को भी परखा। इस यारी में शराब से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक की बात सामने आई। चर्चा तो यहां तक रही कि दोनों युवकों का प्रेम प्रसंग भी चल रहा था लेकिन इस बात को किसी ने खुलकर नहीं कहा। परिजन इसे इन्कार करते रहे।
वहीं, दोनों का अक्सर अकेले में बैठक करना भी तमाम सवाल खड़े कर रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मौके से मिले साक्ष्यों का अध्ययन होगा। मोबाइल को भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। दोनों ने ये कदम क्यों उठाया। इससे जल्द पर्दा उठाया जाएगा।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई