Bareilly News: चौपुला पुल पर चीनी मांझे की चपेट में आने से युवक घायल, चेहरे पर गहरा घाव, लगे 10 टांके

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

बरेली में चौपुला पुल पर चीनी मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसके चेहरे पर गहरे घाव हो गए। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 10 टांके लगाए गए।

Motorcycle accident on the road motorcycle bike accident and ...

बरेली में चीनी मांझा से पतंगबाजी हादसे का सबब बन रही है। शनिवार सुबह किला क्षेत्र का एक युवक चौपुला पुल पर चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया। उसकी नाक और आंख के पास घाव हो गया है।

कुंवरपुर मोहल्ले के निवासी 28 वर्षीय उदित नारायण शुक्रवार सुबह जन्माष्टमी पर पड़ोस के मंदिर की सजावट का सामान खरीदने चौपुला ओवरब्रिज से चौकी चौराहे की तरफ जा रहे थे। इसी वक्त उनकी मोटर साइकिल पर चीनी मांझा गिर गया। मांझे से उदित की नाक, आंख, चेहरे पर कई अन्य जगह कट के निशान लग गए।

हड़बड़ी में उदित बाइक समेत पुल पर ही गिर गए। उनको काफी खून निकल रहा था। राहगीरों ने उन्हें उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उनके चेहरे पर और नाक पर डॉक्टर ने 10 टांके लगाए हैं।

चीनी मांझे से कब-कब हुईं घटनाएं 

  • 31 जुलाई को सुफीटोला मोड़ के पास एक बाइक सवार युवक चीनी मांझे के कारण घायल हो गया था। उसकी गर्दन में चीनी मांझा फंस गया था।
  • 26 जून को कुतुबखाना पुल पर बाइक सवार छात्र की गर्दन और हाथ में मांझा लिपट गया था। इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिरने से घायल हो गया था।
  • पांच जून को चीनी मांझे से पूर्व पार्षद सूर्य प्रकाश गुप्ता की गर्दन कट गई थी। वह लहूलुहान होकर पुल पर ही गिर गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था।
  • 10 मई को शाहजहांपुर रोड पर बाइक सवार ज्ञान रत्न व उनकी पत्नी शुंभांकी चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए थे। उनकी गर्दन व चेहरे पर जख्म हुए थे।
  • दो मार्च को सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास मांझे की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला घायल हो गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
  • 25 फरवरी को नॉर्थ सिटी निवासी फार्मा व्यवसाय करने वाले पवन सक्सेना की बेटी साक्षी सक्सेना खतरनाक मांझे की चपेट में आ गई थी। उनका गला कट गया था।
  • 17 फरवरी को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी चीनी मांझे की चपेट में आने घायल हो गया था। उसकी भी गर्दन में घाव हो गया था।
सबसे ज्यादा पड़ गई