Raipur Crime News: रायपुर में हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 1.20 लाख रुपये का माल जब्त

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

रायपुर में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तेलीबांधा थाना क्षेत्र के काशीनगर स्थित मुक्ति धाम के पास पुलिस ने तीन युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एण्टी क्राइम और साइबर यूनिट को 14 अगस्त को सूचना मिली थी कि तीन युवक हेरोइन लेकर बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्पित लाल मरकाम (31), मनीष राजपाल (24) और नयन भाटिया (19) सभी निवासी रायपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से 6.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बिक्री की रकम और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 516/25, धारा 21(बी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई