Chandauli News: पूर्व काशी नरेश की बेटी की जमीन पर कब्जे का प्रयास, पुलिस ने JCB जब्त की; रपट दर्ज

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Varanasi News Attempt to occupy land of former Kashi Naresh daughter police confiscated JCB report filed

Chandauli News: रामनगर से सटे कटेसर गांव में देर रात पूर्व काशी नरेश की पुत्री की करीब बावन बीघा जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार कब्जा करने वाले लोग जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे और मिट्टी कटान शुरू कर दी थी।

मौके पर सूचना पाकर राजकुमारी के कर्मचारी और पुत्र पहुंच गए। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही कब्जा करने वाले लोग जेसीबी छोड़कर फरार हो गए।

मुगलसराय पुलिस ने जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया है। वहीं, राजकुमारी के पुत्र ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई