उत्तर प्रदेश के चंदाैली जिले के कटेसर गांव में देर रात जेसीबी लगाकर जमीन पर खोदाई और मिट्टी फेंकने का काम चल रहा था। इसकी सूचना पर गांव के लोग और पुलिस जुट गई।

Chandauli News: रामनगर से सटे कटेसर गांव में देर रात पूर्व काशी नरेश की पुत्री की करीब बावन बीघा जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार कब्जा करने वाले लोग जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे और मिट्टी कटान शुरू कर दी थी।
मौके पर सूचना पाकर राजकुमारी के कर्मचारी और पुत्र पहुंच गए। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही कब्जा करने वाले लोग जेसीबी छोड़कर फरार हो गए।
मुगलसराय पुलिस ने जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया है। वहीं, राजकुमारी के पुत्र ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


