Kannauj: करंट लगने से पूर्व लाइनमैन की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा, पुलिस के साथ अभद्रता…पथराव भी किया

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Kannauj News: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में बिजली का फॉल्ट ठीक करते समय करंट लगने से एक पूर्व लाइनमैन की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Kannauj Lineman died due to electrocution family members created a ruckus by keeping the body
कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में करंट की चपेट में आए पूर्व लाइन मैन की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने तिर्वा स्थित बिजलीघर के बाहर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। साथ ही, बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रर्दशन करने लगे। करीब तीन घंटे जाम की स्थिति के बाद प्रशासन ने पुलिस बल का उपयोग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। इसी दौरान परिजनों समेत भीड़ ने पथराव शुरू कर शव को पुलिस से छिनकर गांव ले गए। इस दौरान परिजनों व भीड़ ने पुलिस के साथ जमकर अभद्रता भी की है।
ठठिया थाना क्षेत्र के पुनगरा गांव निवासी ब्रजेश सिंह (28) बिजली विभाग में संविदा पर लाइन मैन के पद पर तैनात था। किन्हीं कारणों के चलते चार माह पूर्व विभाग ने निकाल दिया था। शुक्रवार को गांव में किसी प्रकार से आए फॉल्ट को सही करने के लिए एक अन्य बिजली कर्मी द्वारा शटडाउन लेकर ब्रजेश को फॉल्ट सही करने की बात हुई। इसी दौरान फॉल्ट को सही करते समय किसी ने बिजली आपूर्ति शुरू कर दी, जिस कारण ब्रजेश करंट की चपेट में आ गया।
हादसा देख मौके पर मौजूद लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों व आसपास के गांवों के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए कस्बा स्थित बिजलीघर के बाहर रोड जाम कर बिजली विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार, सीओ डॉ प्रियंका बाजपेयी समेत प्रशासन ने परिजनों को समझाने का प्रयास कर आगे की कार्रवाई करने की बात कहते रहे।

                                            
करीब तीन घंटे के विरोध प्रदर्शन के चलते दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई है। प्रशासन का सब्र का बांध टूट गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए परिजनों को हटाने लगे। परिजनों ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। इसी दौरान वहां मौजूद भीड़ भी आक्रोशित होकर प्रशासन पर पथराव शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख परिजन शव को गांव ले गए। कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया देर रात शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। माहौल को बिगाड़ाने वालें आराजिक लोगों की पहचान की जा रही है। सीओ डॉ. प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि परिजनों को उकसाने व आराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई