Badrinath Highway Blocked: गोपेश्वर में बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से भूस्खलन; भारी मात्रा में गिरा मलबा और पत्थर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

debris and stones fell from hill on Badrinath Highway in Gopeshwar Chamoli

 

उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर में बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास भनेरपानी में अवरुद्ध हो गया है। हाईवे के दोनों और करीब 500 यात्री फंसे हुए हैं। हाईवे पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आए हैं, बारिश के बीच एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीन मलबा को हटाने में लगी हुई है।

उधर, उत्तरकाशी में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की ओर से धराली में मलबे के बीच से वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी है। लेकिन उससे आगे हर्षिल में बनी झील में डूबे हाईवे को सुचारू करना एक बड़ी चुनौती है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई