UP: मेरठ में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, इस बात को लेकर हुआ था दो पक्षों में संघर्ष

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मेरठ रेलवे रोड थाना इलाके में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात  है। पुलिस जांच में जुटी है।UP News Young man beaten to death in Meerut clash between two parties over loud DJ soundयूपी के मेरठ जिले में रेलवे रोड थाना इलाके में महताब सिनेमा के पास मछेरान में शुक्रवार रात डीजे की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। एक युवक की दूसरे पक्ष के लोगों ने पीटकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है।

मोहल्ला मछेरान में शुक्रवार रात स्वतंत्रता दिवस पर दो पक्ष अलग-अलग डीजे बजा रहे थे। तेज आवाज को लेकर अब्दुल उर्फ यूसुफ की दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में हाथापाई होने लगी।

देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। जमकर लात-घूंसे और लोहे की कुर्सियां चली। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने अब्दुल को घेर लिया और पीटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स पहुंची। तब तक आरोपी भाग गए थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई