शहडोल जिले में कुलर से करंट लगने से 24 वर्षीय नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। सफाई करते समय कुलर से सामान उठाते समय उसे करंट लग गया था।

शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत चौकी झींक बिजुरी के ममरा गांव में कुलर से करंट लगने से एक नवविवाहिता महिला की मौके पर ही मौत हो गई। करंट लगते ही परिजन दौड़े और कुलर का पावर बंद किया, लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की।
पुलिस ने बताया कि मृतका माया रजक (24), पति कृष्ण कुमार, घर में सफाई कर रही थी। इस दौरान कुलर चालू था। कुलर के ऊपर रखे सामान उठाने के प्रयास में वह करंट की चपेट में आ गई। परिजन दूसरे कमरे में थे। माया की हल्की चीख सुनकर पति और परिवारजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बिजली बंद करने के बाद महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गई और उसकी सांसें थम गईं।
हल्ला सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। झींक बिजुरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि मामला नवविवाहिता से जुड़ा है, इसलिए आगे की जांच एसडीओपी करेंगे।


