
Varanasi News: सारनाथ के संदहा से सिंहपुर अंडरपास जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने गुरुवार की भोर में चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नकदी सहित थार, स्कूटी, सोना व चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुआ। चोरी का गिरोह चंदौली, वाराणसी एवं जौनपुर में सक्रिय था। इसे पकड़ने में तीनों जिलों की पुलिस तलाश में थी।
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यायन ने बताया कि चोरी के मुख्य आरोपी उमेश यादव को पुलिस ने संदहा से सिंहपुर जाने वाले अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया, मूलरूप से ग्राम सकरारी, थाना धानापुर (चंदौली) का रहने वाला था। उमेश मुगलसराय में साथियों के साथ किराए के मकान में रहता था।
चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के साथ सारनाथ क्षेत्र में चोरी करने की नियत से स्कूटी से जा रहा था। पुलिस गश्त के दौरान उसे भोर 3.45 बजे संदहा से सिंहपुर जाने वाले मार्ग पर रोक लिया। उसके पास चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण को देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ।
पुलिस ने की कार्रवाई

बताया कि चोरी के आरोपी उमेश यादव के पास से 27 हजार रुपया नकद, तीन गोली गला हुआ सोना (26.650 ग्राम), तीन लाक कटर, एक हथौड़ी, दो पेचकश, एक पिलास, एक घड़ी, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक स्कूटी, एक थार, दो मोबाइल, आधारकार्ड, प्रिंटेड टी शर्ट, एक काला मास्क, काले रंग की टोपी, एक टार्च व एक रिंच बरामद कर लिया गया। एडीसीपी ने बताया कि चोरी से अर्जित संपति की भी कुर्की की जाएगी।

