Hamirpur News: भरुआसुमेरपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है, जिसके सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

हमीरपुर जिले के भरुआसुमेरपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा रोड पर गौरीमोड़ के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है और इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। पचखुरा खुर्द में शराब ठेके का सेल्समैन अरविंद सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने गांव गौरी जा रहा था।
तभी उसने सड़क किनारे एक करीब 25 वर्षीय युवक का शव देखा। अरविंद ने तुरंत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव को इसकी सूचना दी, जिन्होंने पुलिस और डायल 112 को सूचित किया। सूचना पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक के हाथ में विवेक लिखा हुआ है और उसके बाएं पैर में जले का निशान है। युवक ने काली टी-शर्ट और काला लोअर पहन रखा था। पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों को बुलाकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।

