Female Teacher Murder: दो दिन से लापता टीचर की गला रेतकर हत्या, स्कूल से घर नहीं पहुंची थी; जंगल में मिली लाश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

हरियाणा के भिवानी में दो दिन से लापता शिक्षिका की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जंगल में नहर किनारे शव मिला है। परिजनों व ग्रामीणों ने चार घंटे तक नेशनल हाईवे जाम कर दिया।

Teacher murder by slitting her throat her Who missing for two days in Bhiwani body was found in forest
भिवानी के लोहारू क्षेत्र के गांव सिंघानी में बुधवार सुबह नहर के पास दो दिन से लापता 19 वर्षीय निजी स्कूल की शिक्षिका का शव मिला है। शिक्षिका की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।

घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम भिवानी के सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से कराया गया है। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते वे शव नहीं लेंगे।

इससे पहले गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे गांव सिंघानी के पास दिल्ली पिलानी नेशनल हाईवे 709-ई पर जाम लगा दिया। इससे रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल और डीएसपी दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। डीएसपी ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित करने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने करीब चार बजे जाम खोला। डीएसपी ने बताया कि एसआईटी गठित की गई है। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं।

प्ले स्कूल से घर नहीं लौटीं शिक्षिका
शिक्षिका पिछले कुछ महीनों से सिंघानी के एक प्ले स्कूल में पढ़ाती थीं। 11 अगस्त को वह रोजाना की तरह स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकली थीं लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचीं।
परिजनों ने स्कूल संचालक से पूछताछ की तो सीसीटीवी फुटेज में शिक्षिका को सिवानी रोड की ओर जाते देखा गया। परिजनों ने 12 अगस्त को लोहारू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घटना स्थल पर मधुमक्खियों ने सरपंच समेत कई को काटा
बुधवार सुबह जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे। इसी दौरान एक पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से मक्खियां भड़क गईं और सरपंच संजीत कुमार सहित कई लोगों को काट लिया। सभी को सिंघानी के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई