Mp weather: प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिन जारी रहेगा तेज बारिश कर दौर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

गुरुवार को बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश होने का अनुमान है।  यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।

MP weather: Heavy rain alert in more than 15 districts of the state today, heavy rain will continue for the ne

 

मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम की वजह से एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश अगले 3 दिन अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट है। सुबह से भोपाल में बारिश हो रही है।  गुरुवार को बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश होने का अनुमान है।  यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।

 

17 जिलों में हुई बारिश 
बुधवार को बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश के 17 जिलों में बारिश हुई। बैतूल और बालाघाट के मलाजखंड में पौन इंच पानी गिर गया। पचमढ़ी, छिंदवाड़ा और सागर में आधा इंच पानी गिरा। इसके अलावा भोपाल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, शाजापुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।

 

सीजन में अब तक 29.9 इंच पानी गिरा
मध्यप्रदेश की औसत बारिश 37 इंच है जबकि इस सीजन में अब तक 29.9 इंच पानी गिर चुका है, जो कोटे का 81 प्रतिशत है। अब बारिश का आंकड़ा कोटे से सिर्फ 7.1 इंच दूर है। दूसरी ओर, अब तक 6.4 इंच ज्यादा यानी 23.5 इंच बारिश हो चुकी है।

 

ट्रफ-साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है। वहीं, तीन ट्रफ की एक्टिविटी भी है। अगले चार दिन में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। इसके चलते कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का दौर बना रहेगा। अगस्त के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलता रहेगा। ऐसे में कई जिलों में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 10 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है। पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 34% और पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 21% बारिश अधिक हुई है। अब तक ओवरऑल 27 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई