
बुढांसी गांव के मजरा नगला हाजी में मंगलवार रात को घर में घुसे व्यक्ति को चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पीट दिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने गृहस्वामी के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घायल को अस्पताल भेज दिया। मुकदमे के वादी को ही हवालात में डाल दिया। हालांकि ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस ने उसे छोड़ा।
नगला हाजी निवासी विवेक ने बताया कि मंगलवार देर रात एक चोर घर में घुस आया। उसे चारपाई पर सो रही मां के कुंडल चुराने की कोशिश की। मां के शोर मचाने पर परिवार और गांव वाले जुट गए। लोगों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों में उसकी पिटाई कर दी। आरोपी युवक ने अपना नाम राजवीर निवासी गांव खरई जलाली बताया। उसके साथ दो लोग और थे जो भाग गए। ग्रामीणों ने पुलिस बुलाकर आरोपी को सौंप दिया। विवेक का आरोप है कि पुलिस मुकदमा लिखाने की कहकर उसे बुला ले गई। उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अस्पताल भेज दिया। पीटने के आरोप में उसे हवालात में डाल दिया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण वहां पहुंच गए। पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

